विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि
नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षद एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा गया.
परबत्ता. गुजरात के अहमदाबाद स्थित मेघानी में हुए गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों को नगर पंचायत परबत्ता कार्यालय में शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षद एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा गया. सदस्यों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दर्दनाक हादसा देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत से हम सभी मर्माहत हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, वार्ड पार्षद पवन चौधरी, नवीन कुमार, कंचन देवी, ललिता कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, महेश कुमार, सोनू कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक हैदर अली, डाटा ऑपरेटर अजहर अली, सोनू कुमार, मो.अखलाक, राहुल सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
