मतदाता सूची में सुधार को लेकर बीएलओ को दी गयी ट्रेनिंग

प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित कर बीएलओ को मतदाता सूची में आवश्यक सुधार को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी.

By RAJKISHORE SINGH | December 23, 2025 10:57 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित कर बीएलओ को मतदाता सूची में आवश्यक सुधार को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रशिक्षकों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस मतदाता का फोटो मतदाता सूची में सही तरह से दिखायी नहीं दे रहा था या दूसरे मतदाता के फोटो के स्थान पर दूसरे का नाम अंकित हो गयी, उसमें आवश्यक सुधार किए जाने का निर्देश प्राप्त है. इन्होंने बताया कि जब विधानसभा चुनाव हो रही थी तो मतदान कर्मी को फोटो पहचान करने में काफी परेशानी हो रही थी. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 342 बीएलओ हैं. वहीं ट्रेनर के रूप में बेचनारायण ठाकुर के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार मौजूद थे. इस संबंध में ट्रेनर बेचनारायण ठाकुर के द्वारा बताया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाता को पहचान करने में काफी परेशानी का सामना कर्मी को करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है