राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने की ली शपथ

राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने की ली शपथ

By RAJKISHORE SINGH | June 12, 2025 10:03 PM

बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों ने राज्य बाल श्रम मुक्त बनाने में बढ़-चढ़कर योगदान देने की शपथ ली. मौके पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर ईंट भट्ठा, होटल, ढावा संचालकों को बाल श्रमिक नहीं रखने तथा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील किया. इन्होंने बताया कि बाल श्रमिक नियोजित करने वाले नियोजन मालिक पर न्यूनतम 20 हजार से 50 हजार रुपए तक जुर्माना किया जा सकता है अथवा 6 माह से 2 वर्ष तक कारावास हो सकता है. मौके पर एसआइ पवन कुमार, रणवीर राजन, पीएसआई राहुल कुमार, चंद्रभूषण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है