बदला स्टेशन पर घुम रहे तीन संदिग्ध युवक धराया

बदला स्टेशन पर घुम रहे तीन संदिग्ध युवक धराया

By RAJKISHORE SINGH | July 8, 2025 10:16 PM

खगड़िया. मानसी- सहरसा रेलखंड के बदला घाट स्टेशन पर बीते सोमवार की रात्रि एक बजे संदिग्ध तीन युवक को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वह लंबित कांड के वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के लिए एक बजे रात्रि बदला घाट स्टेशन पर पहुंचे़ तो तीन युवक प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर संदिग्ध हालत में घुमने का कारण पूछा. कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पता पूछने पर आनाकानी करने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाम पूछने पर गुलशन कुमार पिता सुरेन्द्र यादव ग्राम हसनपुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर, दूसरा व्यक्ति मानसी नगर पंचायत खुटिया वार्ड नौ निवासी उदय ठाकुर के पुत्र निभेश कुमार उर्फ गौरव तथा गुड्डू कुमार पिता ललन यादव महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी के रूप में पहचान हुई. थानाध्यक्ष बताया कि तीनों युवक कोई संगीन अपराध करने के उद्देश्य से स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहा था. तलाशी नियमों का पालन करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों के नाम पता का सत्यापित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पुअनि महेश कुमार चौहान, सिपाही गुड्डू यादव, सिपाही संजीव कुमार सिपाही मिथुन कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है