दो बाइक की टक्कर में तीन घायल

जवाहरनगर के समीप दोनों बाइक आमने सामने टकरा गयी

By RAJKISHORE SINGH | June 16, 2025 9:49 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के करुआ बदला घाट पथ पर जवाहरनगर गांव के समीप सोमवार को दो बाइक के आमने सामने टक्कर में दो बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गया. घायल की पहचान मुफस्सिल थाना के कुत्तुबपुर निवासी मो इदरीस के पुत्र मो इनायत, मो खुर्शीद के पुत्र मो सजन व परबत्ता थाना के कबइया गांव निवासी केदार दास के पुत्र मंतोष कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मो इनायत व मो सजन एक बाइक पर सवार होकर बदला घाट से करुआ मोड़ की तरफ आ रहे थे. जबकि मंतोष कुमार करुआ मोड़ से बदला घाट के तरफ जा रहा था. जहां जवाहरनगर के समीप दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई. जिसके कारण दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा 112 को दी गई घटना की सूचना मिलते ही 112 पर तैनात ए एस आई अभिमन्यु कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दिया साथ ही तीनों घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉ विश्वजीत कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दुर्घटना ग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है