सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर का चोरों ने गैस पाइप चुराया

सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर का चोरों ने गैस पाइप चुराया

By RAJKISHORE SINGH | January 6, 2026 10:40 PM

खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना स्थित सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर के गैस पाइप का चोरों ने चोरी कर ली. डायलिसिस सेंटर के कर्मी ने थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है. डायलिसिस सेंटर के कर्मी निखिल कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात चोरों ने सेंटर के आधे दर्जन से अधिक गैस पाइप को काट लिया. उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए लगाए गए आउट डोर से इंडोर में जाने वाली गैस पाइप की चोरी कर ली. मालूम हो कि बीते 20 दिन पहले भी सदर अस्पताल के गैस पाइप को चोरों ने चोरी कर ली थी. अस्पताल ने सुरक्षा गार्ड ने चोर को पकड़ कर अस्पताल प्रशासन को सौंपा था. लेकिन, चोर को समझाकर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है