सड़क हादसे का शिकार हुए दो चचेरे भाई का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चित्कार

देर रात एक सीएनजी वाहन रिजर्व कर घर से सहरसा स्टेशन की ओर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होने के लिए जा रहे थे.

By RAJKISHORE SINGH | July 6, 2025 10:02 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड 7 निवासी दो चचेरे भाई का सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद रविवार की अपराह्न करीब तीन बजे एक साथ शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. वहीं सूचना मिलते ही शव देखने आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर समीप उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी स्वर्गीय केशो राम के करीब 45 वर्षीय पुत्र जवाहर राम एवं इनके चचेरे भाई बौकू उर्फ रघुनंदन राम के 30 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र राम के रूप में हुई. घटना शनिवार की रात करीब एक बजे के करीब सहरसा जिला के सौरबाजार थाना के सौर चकला गांव के निकट की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित दोनों चचेरे भाई अपने साथी मजदूर के साथ शनिवार के देर रात एक सीएनजी वाहन रिजर्व कर घर से सहरसा स्टेशन की ओर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उक्त घटनास्थल पर एक पिकअप वाहन से सीएनजी वाहन की टक्कर हो गई. जिसमें सीएनजी पर सवार दोनों मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उस पर सवार आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. वहीं सभी घायलों का इलाज सौरबाजार पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई, जबकि उक्त दोनो चचेरे भाई के शव को स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों मजदूर के साथ ही गांव के लगभग दस मजदूर पंजाब धान रोपाई में काम करने के लिए घर से निकले थे. लेकिन हादसे का शिकार हो गए. वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में चित्कार मची हुई है. वहीं घायल मजदूरों में स्वर्गीय घोलटी राम के पुत्र दिलचंद राम उसका पुत्र अक्षय कुमार, स्वर्गीय गरभू राम के पुत्र उमा राम, स्वर्गीय महावीर राम के पुत्र विलास राम, देवो राम के पुत्र घनश्याम कुमार, वार्ड नंबर छह के स्वर्गीय जगदेव पासवान के पुत्र ओपी पासवान, स्वर्गीय सुदाम पासवान के पुत्र पुरण पासवान एवं स्वर्गीय असर्फी पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान का नाम शामिल है. वहीं हादसे का शिकार हुए मृतक जवाहर राम अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री जबकि इनका चचेरे भाई मृतक बिजेंद्र राम दो पुत्र एवं एक पुत्री समेत पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए. वहीं मृतक मजदूर का शव गांव पहुंचने की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे जदयू नेता सह समाजसेवी ऋषभ कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ,सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र समेत गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते मृतक मजदूर के आश्रितों को अविलंब मुआवजा दिलवाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है