खुशी के घर में छाया मातम, दुल्हन की जगह घर पहुंची दो अर्थी
नवगछिया सैदपुर पहुंचने से पहले खरिक में एनएच 31 पर बाइक सवार को अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया.
खरीक बारात जा रहे गोगरी के दो युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक जख्मी
थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव से नवगछिया के सैदपुर गांव जा रहा था बारात ———एक साथ दो युवक की मौत से गांव में चूल्हा चौका है बंद
गोगरी. थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गयी है. एक साथ दो युवक की मौत से गांव में चूल्हा चौका बंद है. घर में चीख पुकार मची हुई है. गांव के लोगों की आंखें नम है. शक्रुवार की सुबह दुल्हा व दुल्हन की डोली पहुंचती, लेकिन दो युवक की अर्थी पहुंचने से मातमी माहौल है. बीते गुरुवार की शाम गोगरी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव से नवगछिया सैदपुर बारात जा रहा था. एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर चचेरा भाई के शादी में शामिल होने के लिए निकला. नवगछिया सैदपुर पहुंचने से पहले खरिक में एनएच 31 पर बाइक सवार को अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया. जिसके कारण बाइक पर सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार मायागंज अस्पताल भागलपुर में किया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद खरिक पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भागलपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.शव पहुंचते ही छाती पीटकर रोने लगे परिजन
शुक्रवार की दोपहर एक साथ दो युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया. परिजन छाती पीट-पीटकर रो रहे थे. गांव में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को चुप कराने का कोशिश किया जा रहा था.ग्रामीणों ने बताया कि चांदपुर वार्ड संख्या 16 निवासी लखिंदर मंडल का 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और दूसरा बिहपुर के बभनगामा निवासी श्रवण कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया. बताया जाता है कि बिट्टु कुमार चांदपुर गांव में नाना गणेशी मंडल के घर पर बचपन से ही रहता था. जबकि चांदपुर वार्ड 16 निवासी स्व.शशिभूषण मंडल के पुत्र 22 वर्षीय अन्दू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी एक ही बाइक पर सवार होकर मृतक रौशन के चचेरा भाई बुचो मंडल के पुत्र सनोज कुमार के शादी में शामिल होने नवगछिया के सैदपुर गांव जा रहा था. रात के समय ही दुर्घटना हो गई और मौत की सूचना जब गोगरी के चांदपुर में पहुंची तो सन्नाटा छा गया. मृतक रौशन के पिता लखिंदर मंडल बदहवास होकर लेटा हुआ है. मौत की खबर से दोनों मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दूल्हे के घर मातम, शोक में डूबे परिजन
दूल्हा सनोज कुमार के परिजनों ने बताया कि इस हादसा से घर में मातम छा गया है. शादी की खुशी में चीख पुकार मच गयी है. दुर्घटना न केवल परिवार को बल्कि, पूरे इलाके में शोक की लहर में डूब गया है. इस हादसे ने उनकी जिंदगी का सबसे हर्षित पल दुख के सैलाब में बदल दिया.
दोस्ती की अनोखी मिसाल: जीते जी निभाई बचपन की दोस्ती, मौत ने भी दिया साथ
स्थानीय लोगों ने बताया कि रौशन व बिट्टु की दोस्ती बचपन से था. दोनों ने दोस्ती मौत तक निभाया. लोगों ने बताया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ बचपन से साथ रहा. मौत भी दोनों की एक साथ हो गई. दोनों ने शमशान तक का सफ़र एक साथ तय किया. मृतक बिट्टू और रौशन के माता, पिता, परिजन की आखों में आंसू सूख चुके थे. इस हादसे ने पूरे गांव को तोड़ कर रख दिया था. चांदपुर के सभी घरों में चूल्हा-चक्की बंद रहा. किसी के घर खाना नहीं बना. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जबतक शव घर से नहीं निकाला जाता तब तक किसी घर में चूल्हा नहीं जलाया जायेगा.
ऐसी थी दोस्ती की एक साथ जला दोनों का चिता
ऐसी थी रौशन और बिट्टू की दोस्ती की एक साथ चिता की आग सुलगी और दूसरी की भी पास में ही चिता का आग दिया गया. रौशन और बिट्टू दोनों की दोस्ती गांव में मशहूर थी, बचपन से साथ खेला, साथ-साथ जिंदगी का लंबा समय व्यतीत किया और एक साथ दोनों की चिता भी जली.घर से श्मशान तक निभाया एक दूजे का साथ
चांदपुर से रौशन कुमार मंडल और बिट्टू कुमार दोनों मृतक युवक का अंतिम संस्कार नम आंखों से शुक्रवार को गोगरी घाट पर हुआ. इस दौरान हर आंख नम थी. दोनों मृतक का अलग-अलग चिता सजाया गया था. मुखाग्नि देने के समय परिजन फफक-फफक कर रोता रहा. गांव मोहल्ले के लोग उसे हर पल संभालते रहे. एक साथ उठी दो अर्थियां देख परिजनों के अलावा आस पड़ोस के लोग भी रो दिए. अर्थी को कंधा देने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
