विधायक ने भदास उत्तरी के जरूरतमंदों लोगों के बीच बांटे कंबल

भीषण ठंड को देखते हुए सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने शनिवार को भदास उत्तरी पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया.

By RAJKISHORE SINGH | December 27, 2025 7:46 PM

खगड़िया. भीषण ठंड को देखते हुए सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने शनिवार को भदास उत्तरी पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. बता दें कि पंचायत के वार्ड तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ व 10 के 435 जरूरतमंद महिला-पुरुषों तथा बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही हमारा सच्चा धर्म है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार की सेवा और विकास के लिए समर्पित हैं, उसी तरह वे खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा और सहायता के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराकर यदि उन्हें थोड़ी भी राहत मिलती है, तो यही उनके लिए सबसे बड़ी संतुष्टि है. मौके पर बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, स्थानीय मुखिया अंजली कुमारी, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, पूर्व जिला पार्षद केदार पासवान, कुलदीप सिंह पटेल, अनिल सिंह, भिखन राम, रामनारायण सिंह, वकील सिंह, संतोष कुमार साह, वार्ड सदस्य रवि कुमार,रामबदन सदा, इन्द्रदेव रजक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है