ई-रिक्शा व साइकिल में हुई टक्कर, दो बच्चे घायल

थाना क्षेत्र के करुआमोड़-चौथम लिंक पथ में शनिवार की दोपहर एक निजी विद्यालय के ऑटो ई-रिक्शा व साइकिल में टक्कर हो गयी.

By RAJKISHORE SINGH | December 27, 2025 7:52 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के करुआमोड़-चौथम लिंक पथ में शनिवार की दोपहर एक निजी विद्यालय के ऑटो ई-रिक्शा व साइकिल में टक्कर हो गयी, जिससे साइकिल पर सवार बच्चा घायल हो गया. वहीं ई-रिक्शा पर सवार एक बच्चा भी गिरकर घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान करुआ निवासी किशन शर्मा के पुत्र अंकित कुमार एवं दूसरे घायल की पहचान नवादा गांव निवासी सत्यम कुमार के पुत्र गणेश राज के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद चौथम थाना में पदस्थापित एएसआइ अभिमन्यु कुमार ने दोनों घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी पहुंचाया. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया. दोनों घायल बच्चों का इलाज सीएचसी में डॉक्टर द्वारा किया गया. गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है