मथुरापुर अग्निपीड़ितों के बीच नगर सभापति ने किया राहत सामग्री का वितरण
नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर में अग्निपीड़ितों के बीच शनिवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने राहत सामग्री का वितरण किया.
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर में अग्निपीड़ितों के बीच शनिवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने राहत सामग्री का वितरण किया. नगर सभापति ने अग्निपीड़ित परिवारों को निजी कोष से राहत सामग्री वितरित की. राहत सामग्री में दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, जिससे पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में तात्कालिक राहत मिल सके. नगर सभापति ने प्रत्येक परिवार से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें ढांढस देते हुए भरोसा दिलाया कि वे इस संकट की घड़ी में अकेले नहीं हैं. दरअसल चार दिन पूर्व हुए भीषण अगलगी बाद पीड़ित परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई थी. इस अग्निकांड में पांच परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये थे, जिससे उनके सिर से छत छिन गयी. अग्निकांड में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, नकदी और जरूरी कागजात तक जलकर नष्ट हो गया था. घटना के बाद से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं और उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतों का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. नगर सभापति ने कहा कि अग्निकांड जैसी घटनाएं किसी भी परिवार के लिए सबसे बड़ी त्रासदी होती है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद करना केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक मानवीय कर्तव्य भी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी आग्रह किया कि अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र सरकारी सहायता, मुआवजा और आवास से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया तेज की जाय. अग्निपीड़ित परिवारों ने नगर सभापति के इस कदम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था, उस समय उनका साथ मिलना उनके लिए संवेदनात्मक और मानसिक संबल बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
