शहर बायपास से रहीमपुर एनएच-31 को जोड़ने वाले टू-लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं पर तीव्र गति से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है.

By RAJKISHORE SINGH | December 27, 2025 8:14 PM

281 मीटर लंबा व 11 मीटर चौड़ा बनेगा आरसीसी ब्रिज, 2.25 किलोमीटर लंबी होगी एप्रोच सड़क

99.4 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा पुल का निर्माण कार्य, सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी घोषणा

खगड़िया. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं पर तीव्र गति से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. अगले 24 माह के अंदर शहर के बाइपास से बूढ़ी गंडक होते हुए रहीमपुर एनएच 31 तक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. मालूम हो कि वर्ष 2024 के जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 99.4 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास टू-लेन पुल निर्माण की घोषणा के साथ राशि आवंटित कर दी थी. हालांकि शहर में जाम की समस्याओं को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पुल निर्माण की बात पहले ही कही थी. उनके प्रयास से प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषणा की गयी थी. एजेंसी के साइट इंचार्ज अशोक ने बताया कि बाइपास से रहीमपुर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पुल निर्माण में नौ पिलर का निर्माण किया जाना है. कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है.

बूढ़ी गंडक के दोनों किनारे पिलर का बेस किया जा रहा तैयार

शहर के बायपास से रहीमपुर टू-लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यह पुल बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माण किया जा रहा है. नदी के दोनों छोर पर पिलर निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्माण के लिए रास्ते को सुगम किया जा रहा है. पुल निर्माण से शहर को जाम से मुक्ति मिल जायेगी. यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. बूढ़ी गंडक नदी पर नया टू-लेन आरसीसी पुल नगर परिषद क्षेत्र को रहीमपुर स्थित एनएच-31 से सीधे जोड़ जायेगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 281 मीटर लंबा और 11 मीटर चौड़ा आरसीसी ब्रिज बनेगा. पुल निर्माण के साथ-साथ 2.25 किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क भी प्रस्तावित है, जो एनएच-31 से पुल को जोड़ते हुए एक स्मार्ट बायपास रूट तैयार करेगी. परियोजना की कुल लागत 99.4 करोड़ रुपये है. जिसे राज्य सरकार वहन करेगी. इस परियोजना से न सिर्फ शहर के अंदर मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि बखरी और अलौली की ओर से मुंगेर व बेगूसराय जाने वाले वाहनों को भी शहर में प्रवेश किए बिना वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति

पुल निर्माण से लोगों को जाम में नहीं फंसना होगा, बल्कि बायपास सड़क होते हुए आरसीसी पुल पार कर रहीमपुर एनएच-31 की तरफ निकल जायेंगे. शहर के यातायात पर अत्यंत सकारात्मक प्रभाव डालेगा, जिससे विकास का रास्ता खुलेगा. शहर के मुख्य पथ पर दबाव कम होगा. बखरी बस स्टैंड के समीप से ही वाहन चालक बाइपास सड़क होते हुए रहीमपुर एनएच 31 होते हुए पटना जा सकेंगे. बखरी एवं अलौली की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को अब सीधे एनएच-31 पकड़ने के लिए शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा, जिससे लोगों को समय व रुपये की बचत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है