लूट व डकैती का वांछित आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के महिनाथनगर एवं गौंगी गांव के बीच सुनसान स्थल पर हुई लूट की घटना में संलिप्त आरोपित को बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया.

By RAJKISHORE SINGH | December 27, 2025 8:28 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर एवं गौंगी गांव के बीच सुनसान स्थल पर हुई लूट की घटना में संलिप्त आरोपित को बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सीमावर्ती आलमनगर थाना क्षेत्र के भखनाबासा निवासी राॅबिन उर्फ रविंद्र कुमार के रूप में हुई. गिरफ्तार वांछित आरोपित पर बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर एवं गौंगी गांव के बीच हुई लूट की घटना में संलिप्तता का आरोप है. उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा लूट कांड में तब्दील कर दिया गया, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लूट कांड के साथ-साथ डकैती मामले का भी आरोपित बताया जा रहा है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है