41 लाख रूपये की लागत से गोगरी में बन रहा है जल मीनार
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के लिए राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में 41 लाख रूपये की लागत से जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है.
गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के लिए राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में 41 लाख रूपये की लागत से जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है. नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे जल मीनार से निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वार्ड नंबर 22 को नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई कर दी जायेगी. नगर परिषद के उपसभापति राजेश कुमार पंडित व वार्ड संख्या 22 के पार्षद रंजीत कुमार मालाकार ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. उपसभापति व वार्ड पार्षद ने बताया कि जल मीनार के लिए अभी बोरिंग कराया जा रहा है. बोरिंग का कार्य खत्म होने के बाद जल मीनार का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 22 में लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या थी. 2023 में ही इस योजना के लिए नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में आवेदन की गयी थी. जिसका निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 22 की जनता को अब शुद्ध पेयजल मिल सकेगा. जल मीनार बनाए जाने से वार्ड नंबर 22 की जनता में खुशी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
