दिनभर होती रही धूप की आंख मिचौली, सर्दी का असर बरकरार

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में दिन के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है

By BASANT YADAV | January 8, 2026 10:12 PM

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार कोहरे की चादर में लिपटा रहा. तड़के से लेकर सुबह के शुरुआती घंटों तक दृश्यता कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा. सुबह करीब नौ बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंटा, लेकिन ठंडी हवा और कम तापमान ने लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में दिन के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है. हालांकि रात की ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस पर यथावत रहने का अनुमान है. वहीं दिन का तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिन में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे ठंड और हल्की गर्मी का मिला-जुला असर महसूस होगा. उन्होंने कहा कि पछुआ हवा की गति तेज रहने से ठंड का प्रभाव अधिक महसूस किया जा सकता है. सुबह 7 बजे तापमान करीब 10 डिग्री दर्ज किया गया, जो 8 बजे 12 डिग्री और 1 बजे 13 डिग्री तक पहुंचा. दोपहर होते-होते तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि शाम ढलते ही फिर से ठंड बढ़ेगी और रात में तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम साफ रहने के संकेत हैं, लेकिन सुबह और देर रात कोहरे की संभावना बनी रहेगी. घने कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों को परेशानी घने कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मजदूर वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ी. राहत भरी बात या रही कि आठवीं तक की कक्षाओं को जिलाधिकारी ने बंद कर दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए. कई जगहों पर बाइक सवारों और ऑटो चालकों ने हेडलाइट जलाकर सफर किया किसानों के लिए यह मौसम दोहरी चुनौती लेकर आया है. एक ओर रबी फसलों को ठंड से लाभ मिल रहा है, तो दूसरी ओर तेज पछुआ हवा और तापमान में उतार-चढ़ाव से सब्जी और आलू की फसल पर निगरानी जरूरी हो गयी है. विशेषज्ञों की माने तो सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है