महिलाओं की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुधारने में जीविका की भूमिका अहम

संवाद कार्यक्रम में महिलाओ में काफ़ी उत्साह देखने को मिला.

By RAJKISHORE SINGH | May 26, 2025 10:15 PM

पसराहा. गोगरी प्रखंड क़े स्वास्थ्य उपकेंद्र सोनडीहा परिसर में अलग-अलग जीविका के ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का संपादन प्रखंड स्तर पर सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार एवं प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में सीएलएफ द्वारा संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम में सीएफ सहयोगी पूजा कुमारी, प्रज्ञा भारती, संजीत कुमार, रंजना देवी, कंचनमाला, मौसम कुमारी, शीला कुमारी, लक्ष्मी देवी एवं अन्य कैडर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओ में काफ़ी उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में संवाद रथ के माध्यम से सरकार की योजना के बारे में जानकारी दिया गया. महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही है. जीविका ने कैसे सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद किया. महिलाएं बेहतर भविष्य के लिए सरकार से अपेक्षा और उम्मीद को भी जाहिर कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है