गोली कांड के नामजद ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

गोली कांड के नामजद ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

By RAJKISHORE SINGH | July 8, 2025 10:23 PM

परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में पुलिस दबिश के कारण कांड संख्या 37/2025 के गोलीकांड के नामजद आरोपित ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण कर रहे आरोपित की पहचान मथुरापुर गांव निवासी कुनेश्वर चौधरी का पुत्र अमरेश चौधरी उर्फ अमर चौधरी के रूप में हुई. मालूम हो कि बीते दिन मथुरापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई थी. इस दौरान दूसरे पक्षों की ओर से गोलीबारी की गयी, जिसमें मथुरापुर निवासी मृत्युंजय चौधरी के पुत्र मिठू कुमार जख्मी हो गए. मिट्ठु कुमार के पैर में गोली लगी थी. इस घटना में दूसरे पक्ष से नीलेन्दू कुमार भी घायल हुए. गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया था. घटना के तुरंत बाद मौके पर भरतखंड थानाध्यक्ष रोशन प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोली से जख्मी युवक को परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर किया गया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भरतखंड थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस बीच एक नामजद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है