नगर पंचायत में जबरन वसूली किए जा रहे अनर्गल होल्डिंग टैक्स के विरुद्ध समाजसेवी ने किया आन्दोलन का शंखनाद

नगरवासियों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर उसके निदान को लेकर हरसंभव प्रयास करें

By RAJKISHORE SINGH | June 15, 2025 10:55 PM

बेलदौर. ग्राम पंचायत बेलदौर को नगर पंचायत घोषित हुए करीब चार वर्ष पूरे होने को है, मूलभूत सुविधाओं का स्वाद नगरवासियों ने पूरी तरह चखा भी नहीं लेकिन अचानक जुर्माने के साथ होल्डिंग टैक्स का फरमान जारी कर जबरन वसूली किए जाने से नगरवासियों में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उक्त बातें बेलदौर बाजार के अलग-अलग जगहों पर चोपाल लगाकर समाजसेवी संजय शर्मा ने कही. इस दौरान उन्होंने नगरवासियों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाते बताया कि संबंधित जनप्रतिनिधि को जिम्मेवारी सौपी गई है कि नगरवासियों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर उसके निदान को लेकर हरसंभव प्रयास करें न कि नियमों के हासिऐ पर उसका दोहन शोषण करें. ऐसे में अचानक वर्ष 2021 से मनमाने तरीके से लोगों पर अनर्गल होल्डिंग टैक्स जुर्माने के साथ लागू कर उसकी जबरन वसूली करवाया जाना काफी निंदनीय है. लोग परेशान हैं जबकि कार्यालय में बैठे बैठे नपं के हाकिम एवं कर्मी नगर सुंदर एवं नगरवासियों के जीवन को खुशहाल बनाने का सपना देख रहे हैं. इन्होंने बताया कि अभी तक खगड़िया नगरपालिका एवं गोगरी नगर परिषद क्षेत्र में ऐसी तानाशाही टैक्स के लिए नहीं की जा रही है लेकिन बगैर किसी जागरूकता एवं सुचना के अनर्गल होल्डिंग टैक्स जुर्माने के साथ जबरन वसूली का खेल बेलदौर में जारी है, नहीं देने पर कारवाई की धमकी मिल रही है. ऐसे में लोग हलकान एवं परेशान हैं, लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है, लोग नगर पंचायत के सुविधा लेने से कतराने लगे हैं कि सुविधा के नाम पर दोहन शोषण किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि अब इसके विरोध में आन्दोलन का शंखनाद कर दिया गया है, जब-तक आमलोगों के सहमति से नगर पंचायत का कानून नहीं चलेगा,इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. वही उनके इस पहल की लोग जमकर सराहना करते होल्डिंग टैक्स के नाम किए जा रहे शोषण से निजात मिलने की उम्मीद जता रहे हैं. उक्त समस्याओं को लेकर जनसुराज के डॉ नीतीश कुमार भी कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर समाधान किए जाने का अनुरोध किए ताकि आमलोगों को नगर पंचायत घोषित किए जाने पर गर्व महसूस हो एवं नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाऐ रखने में इनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है