बिहार अंतरजिला शतरंज में शुभम कुमार बने चैंपियन
बिहार अंतरजिला शतरंज में शुभम कुमार बने चैंपियन
अंडर 13 वर्ग में अंकित तिवारी ने लहराया परचम
मानसी. गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में बीते 11 जनवरी को आयोजित पूर्व अंडर 19 बिहार अंतरजिला ओपन रैपिड इनामी शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया के खिलाड़ियों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. शतरंज चैंपियन अभिषेक सोनू के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खगड़िया जिले के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में पटना और मुजफ्फरपुर सहित कुल 15 जिलों के लगभग 110 खिलाड़ियों ने अपने जादुई दांव चले.शुभम ने सभी सात राउंड जीतकर हासिल किया शीर्ष स्थान
मथुरापुर के होनहार खिलाड़ी शुभम कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी सात राउंड में जीत दर्ज की और प्रतियोगिता के चैंपियन बने. वहीं, जिले के एक और उभरते खिलाड़ी 11 वर्षीय अंकित कुमार तिवारी ने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया. अंकित ने अंडर 13 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.वरिष्ठ और युवा खिलाड़ियों ने भी किया प्रभावित
प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर रैंकिंग हासिल की. मानव कुमार को ओवरऑल श्रेणी में चौदहवां स्थान मिला, जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी सह शिक्षक मनोज राय पंद्रहवें स्थान पर रहे. आयोजकों द्वारा विजेता अंकित कुमार तिवारी को ट्राफी और शुभम सहित अन्य तीनों खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने खुशी जाहिर करते हुए विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि खगड़िया के खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है. इन खिलाड़ियों की सफलता पर स्थानीय खेल प्रेमियों और विभिन्न संगठनों ने उन्हें बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
