एसडीएम ने आवासीय कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

विद्यालय में मिली अनियमितता, वार्डन से पूछा गया स्पष्टीकरण

By RAJKISHORE SINGH | December 23, 2025 10:53 PM

– विद्यालय में मिली अनियमितता, वार्डन से पूछा गया स्पष्टीकरण गोगरी. मंगलवार को गोगरी के श्री शिरनियां स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का गोगरी एसडीएम कृतिका मिश्रा के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की समुचित व्यवस्थाओं, बालिकाओं के आवासन, पठन-पाठन तथा अनुशासन व्यवस्था की समीक्षा की गयी. एसडीएम ने विद्यालय प्रशासन को आवश्यक सुधार और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही एसडीएम ने कस्तूरबा विद्यालयों में उपस्थित छात्राओं से संवाद किए तथा उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने शिक्षण-अधिगम की स्थिति का मूल्यांकन भी किया. इस दौरान एसडीएम के निरीक्षण में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में कई खामियां और अनियमितता भी पाई जिसको लेकर एसडीएम ने उक्त विद्यालय के वार्डन से स्पष्टीकरण की मांग किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है की स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई किया जायेगा. बता दें की निरीक्षण में विद्यालयों में स्वच्छता, उपस्थिति, शिक्षण सामग्री और शैक्षणिक वातावरण के संबंध में भी दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. एसडीएम ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर व्यवस्था और छात्र-छात्राओं के हित में सभी आवश्यक कदम उठाना प्राथमिकता है. इस मौके पर विद्यालय के वार्डन और शिक्षिका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है