वीआईपी की प्रखंड स्तरीय बैठक सह मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने लिया विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार बनाने का संकल्प

महागठबंधन के समर्थन में बिहार में हवा चल रही है.

By RAJKISHORE SINGH | July 7, 2025 9:05 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय समीप स्थित उत्सव पैलेस सभागार में आयोजित वीआईपी की प्रखंड स्तरीय बैठक सह मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में इस बार बूथ स्तर पर जीत दर्ज कर महागठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया. उक्त समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी चौधरी ने किया जबकि मंच संचालन का कार्य राकेश कुमार कर रहे थे. जिसमें वीआईपी प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जिसे कार्यकर्ताओं के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि महागठबंधन के समर्थन में बिहार में हवा चल रही है. जनता प्रदेश एवं केंद्र सरकार के नेतृत्व को नकार रही है. वहीं वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी एवं प्रखंड प्रमुख अलौली नवीन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार पर सेना के उपर हमला करवाकर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके अलावे इन्होंने जात पात से उपर उठकर समाज के साथ पार्टी के मजबूती में कार्य करने की बात कही. बैठक में एक दर्जन से अधिक अन्य पार्टी से जुड़े लोगों ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण किया. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विकास सील इंसान पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना प्राथमिकता है, इन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी लगातार काम कर रहे हैं. मौके पर जिला प्रधान महासचिव धर्मवीर सहनी, पूर्व मुखिया कैजरी मानिक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला प्रवक्ता सुधीर प्रसाद सिंह, जिला सचिव शनिदेव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण मुखिया, राकेश कुमार सिंह, मनोज सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे. 2 attachments • Scanned by Gmail

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है