लंबित कांडों में तेजी लाएं अनुसंधानकर्ता, नहीं तो होगी कार्रवाई: एसपी
एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर चित्रगुप्त नगर थाना का औचक निरीक्षण किया
खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर चित्रगुप्त नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना के अभिलेखों की जांच की. इस दौरान एसपी ने कई निर्देश दिये. एसपी ने सभी वारंट, इश्तहार, कुर्की, सम्मन का तामीला अविलंब कराने का आदेश दिये. उन्होंने सभी लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने एवं उक्त कांडों में त्वरित कार्रवाई कराने का आदेश दिया. सभी संचिकाओं का अवलोकन करते हुए बेहतर तरीके से संधारित करने को कहा. एसपी ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिये. मौके पर एएसपी सह सदर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत से कई लंबित कांडों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
