बीडीओ ने खुराक पिलाकर की पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत
बीडीओ ने खुराक पिलाकर की पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत
गोगरी. प्रखंड में मंगलवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिला उन्हें इस गंभीर और अपंगता पैदा करने वाली बीमारी से सुरक्षित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में प्रखंड के हजारों बच्चों को दो बूंद दवा देने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान का शुभारंभ बीडीओ रघुनंदन आनंद और अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया. इस दौरान मैनेजर पूजा कुमारी, आलोक कुमार, रूपक कुमार, बीसीएम नीतू कुमारी, गुंजन कुमारी, साबिर, आशीष कुमार, सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने कहा कि सुपरवाइजर, आशा, वैक्सीनेटर और सेविकाएं की टीमें समन्वय बनाकर काम कर रही हैं. सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी लगन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें. साथ ही सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रह जाए. बीडीओ ने कहा कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में देश ने बड़ी सफलता हासिल की है. नियमित पल्स पोलियो अभियानों और दो बूंद दवा के प्रभाव से यह बीमारी अब समाज से लगभग लुप्तप्राय हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस सफलता को बनाए रखने के लिए निरंतर सतर्कता और सामूहिक प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने अभियान में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया और निर्देश दिया कि हर हाल में शत-प्रतिशत बच्चों को आच्छादित किया जाए. वहीं प्रभारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें. घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना भी अभियान का अहम हिस्सा है. इसके लिए टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
