पचौत में10 दिवसीय भागवत कथा की चल रही तैयारी

थाना क्षेत्र के पचौत गांव में आगामी 15 से 24 जनवरी तक 10 दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ प्रस्तावित है

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 9:35 PM

बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत गांव में आगामी 15 से 24 जनवरी तक 10 दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ प्रस्तावित है, वहीं उक्त यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर यज्ञ कमेटी के द्वारा जोर-शोर से तैयारी जारी है. इस संबंध में यज्ञ कमेटी के सदस्य नवल गुप्ता ने बताया कि भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ में वृंदावन के कथा वाचक प्रमोद वशिष्ठ महाराज ””राधेय”” के द्वारा झांकी की प्रस्तुति कर प्रवचन सुनाया जाएगा. इसको लेकर आगामी 15 जनवरी को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं उक्त आयोजन की तैयारी से गांव का माहौल उत्सवी बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है