सरस्वती पूजा को लेकर गोगरी थाना में शांति समिति की बैठक

पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा

By RAJKISHORE SINGH | January 16, 2026 10:04 PM

गोगरी. स्थानीय गोगरी थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष परशुराम कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष परशुराम कुमार ने सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा पंडाल में अथवा प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का डीजे नहीं बजाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा. बैठक को संबोधित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडालों की व्यवस्था एवं अनुशासन की पूरी जवाबदेही आयोजन समितियों की होगी. उन्होंने समिति के सदस्यों से नियमों का पालन करने तथा किसी भी विवाद या समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की. बैठक में मायाराम मंडल, नासिर इकबाल, रुस्तम अली, मनोज मिश्रा सहित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है