विद्यालय में नशा मुक्ति के पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया पुलिस सप्ताह दिवस
विद्यालय में नशा मुक्ति के पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया पुलिस सप्ताह दिवस
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के मौजूदगी में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया. शुक्रवार को प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति पर पेंटिग बनाकर जागरूकता फैलायी. वहीं छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर पेंटिंग के माध्यम से शराब पीने से इसके दुष्परिणाम व होने वाले घातक बीमारी से लोगों को आगाह किया गया. विदित हो कि गत 22 से 28 फरवरी तक विभाग के निर्देश पर पुलिस सप्ताह दिवस मनाकर पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध को लेकर जागरूकता फैलायी गयी. इस दौरान पेंटिंग के माध्यम से नशा मुक्ति और साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और पोस्टर लेकर छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को जागरूक किया. इस संबंध में एसआइ किरण कुमारी ने कहा कि पुलिस सप्ताह दिवस के मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति का वातावरण बनाना और साइबर अपराध से ग्रामीण को सतर्क करना है. मौके पीएसआइ राहुल कुमार, प्रभारी एचएम प्रेम चंद कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, बिन्दु कुमारी, अनीता राखी, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
