शोक सभा आयोजित कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
शोक सभा आयोजित कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
खगड़िया. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शत्रुघ्न भगत ने कहा कि विमान दुर्घटना पीड़ादायक है. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. दुख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा, जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, जिला महामंत्री नंदू शाह, जिला महामंत्री नीतीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद साह, राजेश सिंह, जितेंद्र यादव, आलोक विद्यार्थी, लक्ष्मी देवी, प्रीति प्रिया, ममता देवी, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, अजीत कुमार नटवर, मधु देवी, कुंदन सिंह, विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता प्रो अरविंद सिंह, उदय भास्कर, अनिल शर्मा, इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, मनीष चौधरी, रंजन राज आदि ने संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
