तकनीकी अड़चन के कारण 3500 लाभार्थी का ही हो पाया है अड़चन
प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में जारी फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का शनिवार को जायजा लिया गया
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में जारी फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का शनिवार को जायजा लिया गया. डीटीओ विकास कुमार व सीओ अमित कुमार ने संयुक्त रुप से किसान रजिस्ट्रेशन कार्य का जायजा लिया. बताया गया कि तकनीकी अड़तन के कारण प्रखंड के 18900 लाभार्थी में से 35 सौ लाभार्थी का ही फार्मर रजिस्ट्रेशन हो पाया है. इस दौरान डीटीओ ने बोबिल, पिरनगरा एवं महिनाथ नगर पंचायत में आयोजित उक्त शिविर पहुंचकर राजस्व कर्मचारी एवं कृषि विभाग के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं शिविर में किसानों की उपस्थिति कम देख इन्होंने संबंधित कर्मियों को इसके प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए. किसानों को शिविर में आवश्यक जानकारी देते इन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया जिनके नाम से स्वयं की जमाबंदी है उसी का फार्मर रजिस्ट्रेशन होगा, इसके अलावे फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान ही सरकार के सभी कृषक योजना के लिए योग्य माने जाएंगे. हालांकि एप में तकनीकी पैंच के कारण कई किसान आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुति के बाद भी बैरंग लौटने को विवश थे. किसान निरंजन सिंह ने बताया कि अपडेट राजस्व रसीद अपने नाम से दिया, केवाईसी हो गई लेकिन फार्मर रजिस्ट्रेशन एप में पिता के नाम आने से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. वहीं एप में तकनीकी पैंच बताकर संबंधित कर्मी लोटा रहें हैं. इससे वंचित किसानों में मायूसी है. इस दौरान सीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 18900 लाभार्थी है और अब तक करीब 35 सौ लाभार्थी का फार्मर रजिस्ट्रेशन हो चुका है, ऐप में आ रही तकनीकी अड़चन को लेकर गाइडलाइन मांगी गई है, सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
