जनता दरबार में नौ मामले की हुई सुनवाई

जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार कर रहे थे

By RAJKISHORE SINGH | January 13, 2026 10:32 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन के सीओ कक्ष में भूमि विवाद के त्वरित निबटारे को लेकर मंगलवार को विशेष जनता दरबार आयोजित की गई. उक्त जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार कर रहे थे. जनता दरबार में भूमि विवाद के नौ नये मामले आए. मामले की सुनवाई कर संबंधित पक्षकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते निबटारा किया गया. वही विभाग के निर्देश के बावजूद अंचल स्तर से रैयतों को सुलभ एवं त्वरित कार्रवाई नहीं होने से फरियादियों में असंतोष है, बावजूद परिमार्जन समेत अन्य छोटे छोटे विवाद के निबटारे शिविर में किए जाने से संबंधित पक्षकार राहत महसूस कर रहे हैं. मौके पर आर सत्यनारायण झा समेत संबंधित राजस्वकर्मी एवं पक्षकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है