पीएचसी मानसी में एनएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

एएनएम को शिकायत करने पर टाल मटोल कर रही थी. बताया कि एएनएम घंटों तक नजर अंदाज करते रहे

By RAJKISHORE SINGH | June 12, 2025 10:42 PM

मानसी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाजान में एएनएम की लापरवाही से प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने पीएचसी पर हंगामा किया. पीड़िता सैदपुर गांव निवासी परहीन खातून ने बताया कि एएनएम की लापरवाही से प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी. प्रसूता के परिजनों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी के एएनएम सुनिता कुमारी की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है. बताया कि प्रसूता दर्द से परेशान थी. एएनएम को शिकायत करने पर टाल मटोल कर रही थी. बताया कि एएनएम घंटों तक नजर अंदाज करते रहे. जिसके कारण प्रसव की महिला पेट में नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. किसी ने महिला के परिजनों को बहकाया है. गर्भवती महिला मृत बच्चा को जन्म दी है. घटना की सूचना पर सैदपुर पंचायत के वार्ड सदस्य गोपाल कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या सहित दर्जनों लोग पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है