जमीन विवाद को लेकर रिश्ते का हो रहा कत्ल, पूर्व ठाठा में वर्चस्व को लेकर हो चुकी है कई हत्याएं
हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
खगड़िया. पुरानी रंजिश, वर्चस्व, संपत्ति बंटबारा, प्रेम प्रसंग में रिश्तों का कत्ल हो रहा है. रिश्तों की दहलीज पार कर संपत्ति के लिए भाई भाई का खून बहा रहा है. ऐसा ही मामला मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत गांव से आया है. इससे पहले भी पूर्वी ठाठा गांव में जमीन विवाद व वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हो चुका है. शुक्रवार को फिर किसान की हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में बीते शुक्रवार की देर रात किसान स्व. नंदन यादव के पुत्र अनिल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप भतीजा सुमित यादव व सोभित यादव पर लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि बीते तीन साल पुराना जमीन विवाद को लेकर सुमित व अन्य अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.डेढ़ लाख रुपये को लेकर हुआ था विवाद, दो दिन पहले सुमित ने दी थी धमकी
मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि सुमित यादव से पिता से डेढ़ लाख रुपये लिया था. जब रुपये का डिमांड किया जाता था तो सुमित यादव व उसके परिजन गाली गलौज व मारपीट करने लगता था. बीते दो दिन पहले भी रुपये की मांग किया तो झगड़ा करने लगा था. इसी दौरान सुमित ने गोली मारने की धमकी दिया था. धमकी के बाद ही देर रात पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक के भाई सुनील यादव ने बताया कि गोतिया सुमित यादव शराब के नशे में बराबर मारपीट गाली गलौज करता था. कई बार बदमाश सुमित खेत में लगे मकई, गेहूं काट लिया था. जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गयी थी. हालांकि, विवाद को लेकर पंचायत स्तर पर सुलझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन तनाव बना रहा. मृतक के परिजनों ने एसपी से मांग किया कि जल्द हत्यारोपित को गिरफ्तार किया जाय. सूत्रों की माने तो मृतक के पुत्र गौतम के आवेदन पर सुमित यादव सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी जा रही है. जिसमें महिला को भी नामजद आरोपित बनाया गया. इसकी भनक लगते ही सुमित पूरा परिवार घर से फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर जांच कर रही है.
पूर्वी ठाठा गांव में वर्चस्व को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों की हो चुकी है हत्याएं
बीती देर रात किसान की हुई हत्या को लेकर पूर्वी ठाठा गांव के लिए दहशत में है. हालांकि पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस की हर गतिविधि पर नजर बनी हुई है. पुलिस लगातार गस्ती कर रही है. बीते 9 फरवरी 2020 को मानसी थाना क्षेत्र का पूर्वी ठाठा गांव में वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव व अमोद यादव तथा सत्तो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दोनों पक्षों के बीच करीब 50 चक्र से अधिक गोलियां चली थी. हत्या मामले में कुख्यात हत्यारोपित विनोद यादव जेल में बंद है. इससे पहले पूर्वी ठाठा गांव निवासी उमेश सिंह, गणेशी यादव दंपत्ती को सोए अवस्था में हत्या कर दिया गया था. वहीं जयजय राम यादव, मनोज यादव,सदिक यादव के पुत्र पगलु यादव, रिंकू यादव की हत्या की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
