85 लाख रूपये की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क का नगर सभापति ने किया उदघाटन

इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा तीनों में सुधार होगा

By RAJKISHORE SINGH | January 9, 2026 10:28 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 में 85 लाख रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क का शुक्रवार को नगर सभापति ने फीता काटकर उद्घाटन किया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि वार्ड संख्या 28 में विकास को नई गति देते हुए लगभग 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. नगर सभापति ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से जर्जर और बदहाल सड़कों से लोगों को बड़ी राहत मिली है. नई और सुदृढ़ सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को अब रोजमर्रा की आवाजाही में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी. कहा कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान और बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सड़क, नाला और अन्य आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किए बिना किसी भी क्षेत्र का समग्र विकास संभव नहीं है, इसलिए नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा, ताकि खगड़िया को स्वच्छ, सुंदर, सुव्यवस्थित और विकसित नगर के रूप में स्थापित किया जा सके. उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नीतू कुमारी, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, बिपिन राय सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों का स्वागत करते हुए नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की. कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा तीनों में सुधार होगा. उन्होंने नगर परिषद और नगर सभापति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वार्ड संख्या 28 में अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है