सांसद ने लोकसभा में उठाया खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच को फोरलेन में परिवर्तित करने का मुद्दा
सांसद ने लोकसभा में उठाया खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच को फोरलेन में परिवर्तित करने का मुद्दा
लोकसभा में गूंजी खगड़िया की राष्ट्रीय राजमार्ग 31 तथा 107 का मुद्दा
सांसद राजेश वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की पहल करने की मांगखगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को लोकसभा में क्षेत्र से जुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का मुद्दा उठाया. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाल स्थिति और लंबित परियोजनाओं पर चिंता व्यक्त की.
सांसद ने कहा कि पटना से बेगूसराय तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन इसके आगे खगड़िया से पूर्णिया तक की सड़क अत्यधिक दबाव वाली है, जिस पर रोजाना भारी यातायात रहता है. उन्होंने मंत्री से पूछा कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित करने का कार्य कब तक प्रारंभ होगा.10 दिनों में मिलेगी खगड़िया-पूर्णिया फोर लेन परियोजना की स्वीकृति
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन में आश्वासन दिया कि खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन परियोजना को 10 दिनों के भीतर कैबिनेट से स्वीकृति दिलायी जायेगी. शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही सांसद ने एनएच 107 (महेशखूंट-बेलदौर-मधेपुरा-पूर्णिया-मुरलीगंज) सड़क परियोजना का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बताया कि इस परियोजना को वर्ष 2018 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन आज तक इसका कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. यह सड़क खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के परबत्ता, बेलदौर व सिमरी बख्तियारपुर जैसे महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरती है.कोसी अंचल के समग्र विकास को मिलेगा बल
सांसद ने कहा कि एनएच 107 के पूर्ण होने से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में यात्रा सुगमता, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी. साथ ही कोसी अंचल के समग्र विकास को बल मिलेगा. मंत्री ने इस विषय पर भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देने का आश्वासन दिया. लोगों ने सांसद की इस सशक्त पहल का स्वागत किया है. उम्मीद जतायी है कि शीघ्र ही क्षेत्र को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
