जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी व अभियंता से किया जा रहा रुपये की उगाही: रणवीर यादव

बाढ़ कटाव निरोधक कार्य में गड़बड़ी देखा गया तो किस परिस्थिति में दस दिनों तक रोक कर रखा गया.

By RAJKISHORE SINGH | June 15, 2025 10:42 PM

खगड़िया. जनप्रतिनिधि भष्ट्राचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा तो कौन उठाएगा. आवाज उठाने के पीछे की मंशा गलत नहीं होना चाहिए. पूर्व बाहुबलि विधायक रणवीर यादव ने कहा कि भष्ट्राचार का विरोधी हैं. अब तक का उनका राजनीतिक इतिहास रहा है. भष्ट्राचारी हमसे दूर रहता है. उन्होंने कहा कि जब बाढ़ कटाव निरोधक कार्य में गड़बड़ी देखा गया तो किस परिस्थिति में दस दिनों तक रोक कर रखा गया. दस दिन के भीतर क्यों कार्यपालक अभियंता को सर्किट हाउस में बुलाया गया था. 25 लाख रुपये की मांग की गयी. यह संस्कृति खगड़िया की धरती पर नहीं थी. उन्होंने कहा कि जब तक रणवीर यादव धरती पर है. ऐसे संस्कृति को बढ़ने नहीं देंगे. जड़ मूल से मिटा देंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि का दायित्व और कर्तव्य क्या है. जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि के कार्य को परिभाषित किया जाय. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि का कोई संवैधानिक अस्तित्व नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि सरकारी कार्य का सर्वेक्षण व निरीक्षण नहीं कर सकता है. पूर्व विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि पैसा उगाही का सिंडीकेट चला रहा है. सर्किट हाउस में रूककर अधिकारी को अनाधिकृत रूप से बुलाया जाता है. चिरकुट टाइप के लोगों द्वारा भष्ट्राचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. खगड़िया को भष्ट्राचार मुक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए. ना कि मिलकर भष्ट्राचार करना चाहिए. पूर्व विधायक ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि सांसद, विधायक, विधान परिषद के प्रतिनिधि का सरकारी नियमानुकूल अधिकार सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी और इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी से पैसे की उगाही का भारी पैमाने पर रैकेट चल रहा है. उस रैकेट के सिंडिकेट में कई लोग शामिल हैं. जिससे अधिकारी और इंजीनियर समाज काफी भयक्रांत है. डरे सहमे से हैं. जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने मंत्री जल संसाधन विभाग से मिलकर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है