कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट का किया गया मॉक ड्रिल

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सभी जिलों के अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है

By RAJKISHORE SINGH | May 31, 2025 10:55 PM

खगड़िया. कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सभी जिलों के अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. इसी को लेकर शनिवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट में स्वास्थ्य कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ. नरेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार, डॉ. बनवंत, तकनीशियन मुरारी कुमार, आकाश रंजन आदि मौजूद थे. डीएस ने बताया कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी परिस्थिति ने निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. इसी संदर्भ में सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. ऑक्सीजन प्लांट से लगातार 500 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन दे सकते हैं. मॉक ड्रिल के दौरान प्लांट का ऑक्सीजन प्यूरिटी मापा गया जो 97 प्रतिशत है. ऑक्सीजन प्रेशर 5.0 बार ग्राम है. जो धारा प्रवाह मरीजों को शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचने में बेहतर है. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. लोगों को सतर्क रहना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है