प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 में मधु, अविनाश को मिला प्रथम स्थान
प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 में मधु, अविनाश को मिला प्रथम स्थान
महेशखूंट. प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. मेला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में सृजनात्मक कौशल, नवाचारी शिक्षण विधियों तथा शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना था. प्राथमिक विद्यालय जयंती ग्राम औता, गोगरी की शिक्षिका मधु विद्यार्थी ने अपने नवाचारी, गतिविधि-आधारित व बाल-केंद्रित शिक्षण तरीकों के माध्यम से अंग्रेजी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त की. उल्लेखनीय है कि मधु विद्यार्थी पूर्व में भी अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य, रचनात्मक सोच व सतत नवाचार के लिए टीचर ऑफ द मंथ सम्मान सहित कई प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं. वहीं अविनाश कुमार कन्हैया ने गणित विषय में टीएलएम के रचनात्मक प्रयोग, सरल प्रस्तुति व अवधारणात्मक स्पष्टता के कारण प्रथम स्थान प्राप्त किया. जो उनके प्रभावी व नवाचारी शिक्षण दृष्टिकोण को दर्शाता है. गणित विषय में द्वितीय स्थान पर मुस्कान, प्राथमिक विद्यालय मुश्किपुर का चयन किया गया. हिंदी विषय में श्वेता राज (प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला बाबू बगीचा), पर्यावरण विषय में ऋतु कुमारी (उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुश्किपुर) व प्रेमलता कुमारी (मध्य विद्यालय सोनडीहा) का चयन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ मनोरंजन कुमार ने किया. इस आयोजन में कुंदन कुमार व नसीब की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक तनवीर, रुस्तम अली, शिक्षक प्रभाकर ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में विजेता शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
