कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
ठंड के कारण मजदूरों के समक्ष रोज रोटी की समस्या
ठंड के कारण मजदूरों के समक्ष रोज रोटी की समस्या गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में शुक्रवार को भी कड़ाके की सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. लगातार दसवें दिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. सुबह से ही ठिठुरन भरी ठंड, कुहासा और बर्फीली हवा के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर दिखे. खासकर गरीब, मजदूर और फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले लोगों के लिए यह ठंड किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रही. मजदूरों के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लगातार चल रही ठंडी पछुआ हवा और धूप की कमी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया. सुबह के समय घना कुहासा छाया रहा, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गयी. सड़कों पर वाहन चालकों को धीमी रफ्तार से चलना पड़ा. दिन में कुछ वक्त के लिए धूप दिन के समय कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें गर्माहट न के बराबर रही. धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवा के कारण लोग राहत महसूस नहीं कर सके. चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए. चाय दुकानों और अलाव के आसपास लोगों की भीड़ लगी रही. ठंड से रोजी-रोटी पर असर शीतलहर का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजलूम तबके पर देखने को मिला. जिनके पास गर्म कपड़े और पक्के मकान नहीं हैं, उनके लिए रातें काटना मुश्किल हो रहा है. दिहाड़ी मजदूरों को काम के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है, लेकिन ठंड के कारण काम भी प्रभावित हो रहा है. कई जगहों पर मजदूरों ने बताया कि ठंड की वजह से काम के घंटे कम हो गए हैं, जिससे रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. बाजारों में रौनक गायब ठंड के चलते बाजारों में भी रौनक कम रही. जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकले. शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. नगर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था कुछ जगहों पर की गयी है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था नाकाफी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत मिलने के आसार कम हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
