राजस्थान में मजदूर की टावर से गिरकर मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

स्थानीय मजदूरों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

By RAJKISHORE SINGH | December 21, 2025 10:27 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के चन्द्रनगर रांको के मजदूर की राजस्थान में टावर से गिरकर मौत हो गयी. रविवार को शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना बीते शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि चन्द्रनगर रांको के वार्ड संख्या 35 निवासी लखन वर्मा के 44 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मंटू राजस्थान के बिकानेर जिले में टावर में मजदूरी करता था. शुक्रवार को टावर पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी दौरान मंटू का संतुलन बिगड़ गया. टावर से गिरने पर मंटू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय मजदूरों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी मंटू को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद टावर के ठेकेदार द्वारा शव को घर भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि मंटू बीते दस साल से टावर में मजदूरी करता था. मजदूरी करके ही परिवार का भरण पोषण करता था. बताया कि मृतक को मात्र एक संतान है. उनके मौत से परिवार पर भरण पोषण का संकट मंडराने लगा. दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंचकर शोक व्यक्त किया. बताया कि कंपनी की तरफ को किसी तरह की मदद नहीं किया गया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इधर, चित्रगुप्त नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है