ठाकुरबाड़ी में शिविर लगाकर राशन कार्डधारियों का कराया गया केवाईसी
ठाकुरबाड़ी में शिविर लगाकर राशन कार्डधारियों का कराया गया केवाईसी
31 दिसंबर तक लाभुकों को कराना होगा केवाईसी खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में शिविर लगाकर राशनकार्डधारियों का केवाईसी कराया गया. पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर तक लाभुकों को केवाईसी कराना है. वार्ड संख्या 30 के वैसे राशनकार्डधारी जिनके परिवार के सदस्य का राशनकार्ड में आधार से केवाईसी नहीं हुआ है. वैसे राशनकार्डधारी का आधार से पॉश मशीन के माध्यम से केवाईसी करें. पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार के उपस्थिति में शिविर लगाया गया. जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से राशनकार्ड में जिन राशनकार्डधारी परिवार के सदस्यों का केवाईसी नहीं हुआ है. उन सदस्यों का जन वितरण प्रणाली विक्रेता पॉश मशीन द्वारा केवाईसी किया गया. वार्ड संख्या 30 बापू नगर बलुआही के दर्जनों राशनकार्डधारी का शिविर में केवाईसी किया गया. मालूम हो कि सरकार द्वारा राशनकार्ड में परिवार के वैसे सदस्य जिनका राशनकार्ड में नाम नहीं है. उसके लिए जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक पासबुक, आधार कार्ड और परिवार का सम्मलित फोटो लेकर ऑनलाइन आवेदन कर राशनकार्ड में नाम जोड़ा जा सकता है. नया राशनकार्ड भी बनाया जा सकता है. शिविर में गगन सिन्हा, भीम सिंह, नंदन यादव, ठाकुरबाड़ी के सचिव वेदो यादव सहित सैकड़ों राशनकार्डधारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
