कोशी कॉलेज का मनाया गया 80वां स्थापना दिवस, सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

प्रो डॉ कपिलदेव महतो ने कॉलेज के गौरवमय अतीत, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला

By RAJKISHORE SINGH | January 8, 2026 10:08 PM

खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज के 80वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम समापन बाद विजेता प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ भवेशचंद्र पांडेय, विशिष्ट अतिथि डॉ देवराज सुमन थे. कॉलेज परिसर में अतिथि व प्राचार्य ने विश्वविद्यालय का ध्वजारोहण किया. इसके बाद छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया. छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया. प्रो डॉ कपिलदेव महतो ने कॉलेज के गौरवमय अतीत, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. स्थापना दिवस को लेकर बीते 5 जनवरी से कॉलेज में रंगोली, निबंध, वाद विवाद व पार्लियामेंट में प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा था. अतिथियों द्वारा बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में राजनंदनी कुमारी, चाहत कुमारी, शुभम, मधुकर राजश्री प्रथम स्थान प्राप्त की. साक्षी, सन्नी,नेहा, संजना व लक्ष्मी द्वितीय स्थान प्राप्त की. जबकि जीया, नैंसी, अकाश, अमन, रौशन तृतीय स्थान प्राप्त की. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरशिता कुमारी, सेकेंड स्थान कशिश कुमारी व तृतीय स्थान संध्या कुमारी व निधि कुमारी प्राप्त की. निबंध प्रतियोगिता में रितीका कुमार प्रथम, अंशु कुमारी कश्यप सेकेंड व तृतीय स्थान कुमारी खुशी तृतीय स्थान प्राप्त की. मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारीव, स्वीकृति कुमारी, सेकेंड स्थान श्वेता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व तृतीय स्थान रूकसाना कुमारी,सगुप्ता प्रवीण प्राप्त किया. जबकि सांत्वना पुरस्कार गुलफराज आलम को दिया गया. क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमरजीत कुमार, रिशव कमार,व सेकेंड स्थान कुमारी खुशी व दीपा तथा तृतीय स्थान नीलेश कुमार व करण करण कुमार को सम्मानित किया गया. काव्य मजलिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम कुमार, सेकेंड स्थान शिल्पी कुमारी व तृतीय स्थान अंशु कुमारी व साक्षी कुमारी प्राप्त की. जबकि युवा सांसद प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले मो. महबूब आलम व शुभम को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ. दयानंद पौद्दार, नरेश प्रसाद यादव, डॉ तौसीफ मोहसिन, प्रो कुंडाल कुमार,मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत झा व अन्य कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है