छोटी पसराहा में रामधुनी यज्ञ को ले कर निकली गयी कलश यात्रा
कलश में गंगा जल भर कर गांव का भ्रमण किया गया.
पसराहा. गोगरी प्रखंड के पसराहा पंचायत स्थित छोटी पसराहा गांव में दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई. सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में महिला व कुंवारी कन्याओं व पुरुषों के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में कलश में जल भरकर तपती धूप में महिलाएं व कुमारी कन्या पैदल पसराहा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल छोटी पसराहा वार्ड 2 में बजरंगबली स्थान पहुंच कलश को स्थापित किया. ग्रामीणों द्वारा रोड को पानी से गिला कर रास्ते में जगह जगह पानी, नींबू पीनी का व्यवस्था की गयी थी. सामाजिक कार्यकर्ता अरुण सिंह ने बताया सुबह महिला, पुरुष, युवा युवती अगुवानी घाट पहुंच कर गंगा स्नान किया. फिर ड्रम में गंगा जल भर कर ट्रक्टर से पसराहा गांव सरस्वती मंदिर मैदान लाया गया. यही से कलश में गंगा जल भर कर गांव का भ्रमण किया गया. पंडित मणिकांत सिंह ने बताया रामधुनी यज्ञ आषाढ़ शुक्ल पक्ष वामन द्वादशी के अवसर पर आयोजन किया गया है. और शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी को विसर्जन किया जाएगा. कलश स्थापना के बाद रामधुनी यज्ञ का उद्घाटन खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा ने फीता काट कर किया. मौके पंडित मणिकांत सिंह, अध्यक्ष रासबिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष सत्तन सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अरुण सिंह, पप्पू सिंह, मंटू सिंह, पवन सिंह, श्रवण सिंह, डब्लू सिंह, बागेश्वर सिंह, पवन कुमार, दिनेश सिंह, धर्मवीर सिंह, रमेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
