महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने समस्याओं से कराया अवगत

समय पर मानदेय भुगतान करने की मांग की गई

By RAJKISHORE SINGH | June 11, 2025 10:37 PM

खगड़िया. गुरुवार को पौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज पौरा के वार्ड संख्या तीन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय प्रयागी के प्रांगण में की गई. जिसमें महिमा ग्राम संगठन के सीएम कंचन कुमारी, सीसी नीलम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान सभी जीविका दीदी द्वारा बारी बारी से सभी बिंदुओं को रखते हुए समाधान की मांग की गई. जिसमें जीविका भवन, पंचायत सरकार भवन, जीविका बैंक,स्वास्थ्य केंद्र, विवाह भवन, जीविका दीदी द्वारा मांग की गई. पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता कर्मी के मानदेय में वृद्धि की मांग की गई. समय पर मानदेय भुगतान करने की मांग की गई. जीविका कैडर भी अपने मानदेय में वृद्धि की मांग रखी. इस कार्यक्रम में उपस्थित नीलम कुमारी सीसी, कंचन कुमारी सीएफ, संजुला देवी सचिव सीएलएफ, अजय कुमार (बीके) सभी जीविका केडर, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव कुमार भारती, जीविका दीदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है