जदयू सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
समारोह आयोजन के लिए गणेश पटेल को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया
चौथम. प्रखंड के पूर्वी बोरने पंचायत अंतर्गत पटेल नगर में जदयू सदस्यता अभियान 2025–2028 सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता चौथम प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय ने की और संचालन जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष सह सदर विधायक बबलू कुमार मंडल सहित उनके साथ आये अतिथियों का स्थानीय समाजसेवी सह जदयू नेता गणेश पटेल ने अंग वस्त्र, माला एवं बुके से भव्य स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन किया. अपने संबोधन में सदर विधायक बबलू मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुख सोच, सुशासन और सामाजिक न्याय की नीति के कारण जनता का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, महिला सशक्तिकरण और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना इसका स्पष्ट प्रमाण है. विधायक ने बताया कि जदयू को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में खगड़िया जिला बिहार में अग्रणी रहेगा. विधायक ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित और समरस बिहार के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. जबकि जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला ने कहा कि जिस उत्साह से लोग जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उससे हम बिल्कुल अपने लक्ष्य के पार कर रहे हैं. उन्होंने समारोह आयोजन के लिए गणेश पटेल को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार खड़ग, पूर्व मुखिया विजय सिंह, उमेश सिंह पटेल, पंचायत अध्यक्ष यशवंत कुमार, मुखिया सदानंद महतों, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामप्रसाद सिंह, डीके सिंह, अमृत रंजन एवं रंजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
