अलौली में जदयू नेता पर धारदार हथियार से हमला
अलौली के हरिपुर में जदयू नेता पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमला के बाद हमलावर फरार हो गया. जदयू नेता के आवेदन पर अलौली थाना में कांड 558/25 दर्ज किया गया.
खगड़िया. अलौली के हरिपुर में जदयू नेता पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमला के बाद हमलावर फरार हो गया. जदयू नेता के आवेदन पर अलौली थाना में कांड 558/25 दर्ज किया गया. आरोपित बनाये गये दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जदयू नेता मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते रविवार की शाम हरिपुर स्थित निवास स्थान पर स्थानीय विधायक के स्वागत के लिए समर्थकों के साथ खड़ा था. विधायक की गाड़ी घर के सामने बिल्कुल साइड में खड़ी थी. उसी समय हरिपुर निवासी स्व. प्रभाकर सिंह के पुत्र अमित कुमार चतुर्वेदी व प्रवीण कुमार के पुत्र प्रणव कुमार ने जान मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस कारण बुरी तरह जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा सिर में तीन टांके लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
