दिघौन गांव में पीसीसी निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग
प्रखंड के दिघौन गांव में पीसीसी निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरतने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है
बेलदौर. प्रखंड के दिघौन गांव में पीसीसी निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरतने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों ने मानक के विपरीत कराये जा रहे उक्त पीसीसी निर्माण कार्य का जांच कर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि दिघौन गांव के राजा बाजार के समीप बगैर प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. उक्त निर्माणाधीन पथ की लंबाई करीब ढाई सौ फीट बताया जा रहा है. उक्त मामले में ग्रामीण सुरेश राम, मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद आजाद समेत पोषक क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया कि विभाग के दिए गए गाइडलाइन के मुताबिक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. इसके बावजूद संबंधित कार्य एजेंसी निर्माण कार्य मानक के विपरीत घटिया सामग्री का उपयोग कर धरल्ले से कर रहा है. वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों की माने तो मात्र तीन वर्ष पूर्व उक्त सड़क पर कार्य किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अनियमितता की भेंट चढ़ गई. ग्रामीणों ने निर्माणाधीन उक्त पीसीसी पथ की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
