गुजरात के केमिकल कंपनी में काम कर रहे मजदूर के शरीर पर गिरा लोहा, हुई मौत

रास्ते में काफी रक्त प्रवाह हो गया.

By RAJKISHORE SINGH | June 16, 2025 9:35 PM

खगड़िया . गुजरात काम करने गये पसराहा थाना क्षेत्र के कोलवारा पंचायत भोरकाठ गांव निवासी 18 वर्षीय विपिन कुमार के शरीर पर लोहा गिरने से मौत हो गयी . घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के परिजन ने बताया कि घटना बीते रविवार शाम 9 बजे की है . बताया कि अजय मंडल के पुत्र विपिन गुजरात के केमिकल कंपनी में काम करने के लिए 3 माह पहले गया था. वह गुजरात के बरूच में रामदेव केमिकल इंडस्ट्री में रंग बनाने का काम करता था. काम करने के दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वह एक दीवार के बगल में खड़ा हो गया . 2 टन की वजन वाला लोखंड अचानक ही विपिन कुमार के पैर पर ही गिर गया. जिससे उसकी दोनों पैर बुरी तरह से कटकर अलग हो गय. घटना स्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि कंपनी से 50 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल होने के कारण विलंब से पहुंचाया गया . इस दाैरान रास्ते में काफी रक्त प्रवाह हो गया. जिस के कारण 2 घंटे के अंदर ही विपिन कुमार की मौत हो गई . बताते चलें कि विपिन कुमार दो भाई है. अजय मंडल भी पहले गुजरात में ही रहकर काम करते थे . बाद में बढ़ती उम्र के कारण विपिन कुमार ने बताया आप घर पर रहिए . वह गुजरात काम करने जाऐगा . मृतक के परिजन ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाया है. बतया जाता है कि शव एम्बूलेंस से पसराहा लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है