कालाजार मरीजों को घर घर जाकर चिह्नित करने का निर्देश

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने की

By RAJKISHORE SINGH | December 23, 2025 10:58 PM

बेलदौर. पीएचसी सभागार में बैठक कर आशा सुपरवाइजरों को घर घर जाकर कालाजार मरीजों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने की. बैठक के दौरान विभागीय दिशा निर्देश से अवगत कराते पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता मरीजों की पहचान करें लक्षणों पर नजर रखें और संदिग्ध मरीजों को चिह्नित कर उसे आवश्यक जांच के लिए सदर अस्पताल भेजें ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके. विदित हो कि कर्मियों के सर्वेक्षण में कैंजरी, माली, पचाठ, पचौत पंचायत के भरना एवं बेलदौर नगर पंचायत के फरेबा बासा में पूर्व से कालाजार पीड़ित बताए जा रहे हैं, ऐसे इलाके में घर-घर जाकर कालाजार ऐसी जानलेवा बीमारियों से ग्रसित मरीजों की गंभीरता से सभी सुपरवाइजरों को तलाश करने के निर्देश दिए गए. मौके पर बीसीएम दीपक कुमार, बीएचएम अशोक कुमार यादव, कालाजार सुपरवाइजर रघुनंदन अनुराग समेत पीएचसी के संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है