बहादुरपुर में पति, सास, ससुर व ननद ने मिलकर विवाहिता की कर दी थी हत्या
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही बहादुरपुर पुलिस
– दहेज और पैसों के विवाद में विवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस – आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही बहादुरपुर पुलिस – बीते 18 दिसंबर को विवाहिता की हत्या कर ससुराल पक्ष के लोग हो गये थे फरार अलौली. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गौड़ाचक वार्ड संख्या 07 में विवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी. घटना बीते 18 दिसंबर की बताई जा रही है. हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गये थे. मृतका के पिता समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के कुआं वार्ड संख्या एक निवासी पलटन यादव के पुत्र जगदीश यादव ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 552/25 दर्ज किया गया. पीड़ित पिता ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि पुत्री कंचन कुमारी की शादी करीब दस वर्ष पूर्व अमित कुमार यादव से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया था. विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. कहा कि कंचन की शादी के बाद से ही दहेज के लिए पति द्वारा मारपीट किये जाने लगा. जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बीते 18 दिसंबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे परिजनों द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि कंचन कुमारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जब वे लोग गौड़ाचक पुत्री के घर पहुंचा तो बेटी मृत अवस्था में पाई गयी थी. शरीर पर चोट के निशान था. ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हो गये थे. उन्होंने कहा कि पति अमित कुमार सहित सास, ससुर, ननद व अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर हत्या की है. पीड़ित पिता ने कहा कि कंचन कुमारी को लंबे समय से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले में धारा 103(1), 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इलाके में इस वारदात को लेकर आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
