ससुराल आये दामाद ने खाया जहर, प्राथमिकी उपचार के बाद रेफर

घटना किस करण से हुई है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है

By RAJKISHORE SINGH | April 18, 2025 10:36 PM

परबत्ता. नगर पंचायत के मोजाहिदपुर स्थित ससुराल आये दामाद ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कटिहार के सेमापुर का रहने वाला है प्रकाश साह. घटना किस करण से हुई है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया गया कि युवक के ससुराल में शादी थी. उसी में शामिल होने के लिए वह आया था. इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई थी. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है