नव प्रतिस्थापित थानाध्यक्ष ने किया योगदान
नव प्रतिस्थापित थानाध्यक्ष ने किया योगदान
बेलदौर. आदर्श थाना बेलदौर में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को योगदान दिया. योगदान देने के साथ ही इलाके के अपराधिक गतिविधि से जुड़े लोगों को चिह्नित करने एवं जमीन विवाद में हो रही हिंसक घटनाओं की जांच शुरू कर दी. वहीं लंबित कांडों का अवलोकन कर फरारियों की गिरफ्तारी व शराबी व शराब तस्करों पर नजर बनाए रखने का निर्देश अधिनस्थों को दिया. थानाध्यक्ष बताया कि शराब तस्कर किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा. वहीं जालसाजी कर भूमि विवाद में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की रडार पर हैं. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को जिला बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह का तबादला गोगरी के थानाध्यक्ष पद पर किया गया, जबकि गोगरी के पूर्व थानाध्यक्ष अजीत कुमार को बेलदौर थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
